business ideas: ये हैं 20 बिजनेस, जिन्हें शुरू करके कर सकते हैं बंपर कमाई

20 Small business ideas: आज के दौर में सरकारी नौकरी पाना बड़ी मुश्किल हो गया है। जबकि हर युवा का अच्छी नौकरी करने का सपना होता है लेकिन हर किसी को नौकरी नहीं मिल पाती है। ऐसे में आप चाहे तो खुद का बिजनेस जरूर कर सकते हैं। यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। 

आज हम इस ब्लॉग में कुछ ऐसे ही कम लागत की 20 बिजनेस आइडियाज (business ideas) के बारे में बताएंगे। जिसे आप शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

20 बिजनेस आइडियाज (business ideas in Hindi)

1. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Incense stick business) 

भारत दुनिया का सबसे बड़ा अगरबत्ती उत्पादक देश है। एक आंकड़े के अनुसार भारत में 20 लाख से ज्यादा लोग अगरबत्ती बनाने के काम में लगे हैं। यह एक ऐसा लघु उद्योग (small business) है जिसे आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं। 

भारत जैसे धार्मिक देश में अगरबत्ती का उपयोग बहुत ही ज्यादा किया जाता है। ऐसे में यदि आप अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय  (Incense stick business)  करते हैं तो आपको मार्केट में अगरबत्ती खरीददार की कमी कभी नहीं होगी। 

अगरबत्ती बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। आप चाहे तो कच्चा माल अपने घर पर लाकर अगरबत्ती बनाकर खुद बेच सकते हैं या किसी दुकान वाले को लेकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस  (Incense stick business)  शुरू करने से पहले कंपनी का रजिस्ट्रेशन, कच्चा माल और सप्लाई आदि की जानकारी अवश्य ले लें। 

2. मोमबत्ती का बिजनेस (Candle Making business)

मोमबत्ती (candle) ज्यादातर लोग शहरों में घर सजाने के लिए करते हैं। गांव में मोमबत्ती का इस्तेमाल रोशनी के लिए किया जाता है। आप चाहे तो मोमबत्ती का बिजनेस (Candle Making business) भी बहुत कम 10 से 20 हजार की लागत में शुरू करके प्रत्येक महीने 10 हजार से 20 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। आप चाहें तो त्योहारों के समय पर अलग-अलग तरह की मोमबत्ती बना सकते हैं। मोमबत्ती बनाने का अलग अलग डिजाइन का सांचा भी मिलता है। आप उसे बाजार से 200-300 रुपए में खरीद सकते हैं। डिजाइनर मोमबत्ती से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

3. अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Business)

अचार बनाने का व्यवसाय टॉप बिजनेस आइडियाज (business ideas) में एक है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, आचार खाना तो सबको पसंद होता है। लेकिन अच्छे अचार बनाना सबको आता नहीं है। अगर आपको आचार बनाना आता है। तो आपको यह बिजनेस ही बहुत अच्छा चल सकता है। अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Business) ज्यादातर महिलाओं के लिए ही सही रहेगा। क्योंकि महिलाएं पुरुष की तुलना में ज्यादा अच्छे अचार बनाती हैं। तो अगर आपको भी अचार बनाने का शौक है तो आप अचार बनाकर ही पैसे भी कमा सकते हैं।

4. पापड़ का बिजनेस (Papad making business)

यह बात लोगों को कहते हुए सुना होगा की किसी चीज को पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ता है। लेकिन असल में पापड़ बेलना किसी को जल्दी आता नहीं। अगर आप पापड़ बेलने और पापड़ बनाने (Papad making) के हुनरमंद है तो आप पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad making business) कर सकते हैं। अच्छे पैसे कमा सकते हैं। पापड़ भी कई तरह के बनाए जाते हैं। जैसे साबूदाना का पापड़, मूंग दाल वाले पापड़, बेसन के पापड़ आदि। पापड़ बनाने के लिए कच्चे माल भी आप लगभग 10 हजार से 20 हजार की लागत से बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

5. आइसक्रीम का बिजनेस (Ice-Cream Business)

आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है। गर्मी के दिनों में आइसक्रीम की मांग सबसे ज्यादा होती है। लेकिन बच्चे तो हर मौसम में आइसक्रीम के दीवाने होते हैं। अगर आपके पास आइसक्रीम बनाने के लिए जगह और कम से कम 2 लाख रुपए तक का निवेश करने की क्षमता है तो यह आपके लिए कम पैसा में ज्यादा लागत वाली बिजनेस आइडिया (business idea) है। आइसक्रीम का बिजनेस (Ice-Cream Business) को करके आप 4-5 महीनों में ही साल भर की इंकम जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी आइसक्रीम कंपनी की फ्रैन्जाइजी लेकर भी दुकान खोल सकते हैं। 

6. चाय की दुकान (Tea Stall)

भारत में चाय (tea) को लोकप्रिय पेय माना जाता है। एक आंकड़े के अनुसार चाय पीने वाले संख्या भारत में पूरे विश्व का 70 प्रतिशत है। इससे आप समझ सकते हैं कि चाय पीने वाले लोगों की कमी नहीं है। भारत के किसी भी कोने में अगर आप चाय का बिजनेस करते हैं तो इसमें मुनाफा जरूर होगा। चाय का बिजनेस (Tea business) एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें लागत बहुत ही कम आती है। इस बिजनेस को आप 10 से 50 हजार से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात है कि आप कहीं अच्छी जगह देख कर सड़क के किनारे शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें, भारत में ऐसे स्टार्टअप्स है जो चाय का बिजनेस कर रहे हैं। इनमें एमबीए चाय वाला, चाय स्टूा बार, ग्रेजुएट चाय वाली का नाम प्रमुख है। 

7. क्रेच बिजनेस (Creche Business) 

क्रेच के बिजनेस (Creche Business) को बेबी केयर सेंटर भी कहते हैं। इस बिजनेस को आप छोटे- बड़े शहरों में बड़ी आसानी से चला सकते हैं क्योंकि शहरों में ज्यादातर पति और पत्नी कहीं ना कहीं जॉब या नौकरी करने जाते हैं। ऐसे में वे बच्चे की देखभाल अच्छे से नहीं कर पाते हैं। तो बेबी केयर सेंटर का रूख करते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसकी मांग वर्किंग पेरेंट्स में हमेशा रहती है। अगर आपके पास खाली टाइम है तो आप ऐसे बच्चों की देखभाल करने के लिए क्रेच खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

क्रेच बिजनेस (Creche Business) को करने के लिए आपके पास खिलौने, कुर्सी-मेज, स्नैक्स की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा क्रेज बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए आप नगर निगम, शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

8. फास्ट फूड बिजनेस (Fast Food Corner)

आजकल ज्यादातर लोगों को फास्ट फूड खाना बहुत पसंद होता है। फास्ट फूड की इतनी ज्यादा डिमांड होती है कि ग्राहकों की भारी भीड़ होती है। यह जानते हुए भी फास्ट फूड सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। लेकिन बिजनेस करने वाले लोगों को तो पेट के लिए बिजनेस तो करना ही होता है। 

अगर आप खाना बनाना जानते हैं तो खुद का फास्ट फूड स्टॉल (Fast Food Corner) खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। छोटे स्तर पर फूड स्टॉल बिजनेस के लिए किसी खास रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए आप नगर निगम में पंजीकरण करा सकते हैं। लेकिन आप बड़े स्तर पर फूड बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको एफएसएसएआई (FSSAI) से लाइसेंस लेना होगा। 

9. सब्जी का बिजनेस (Vegetable business)

हम अपने जीवन में प्रतिदिन सब्जियों का उपयोग करते ही हैं। आप एक किसान हैं तो अपने के खेत से सब्जी उगाकर गांव से लेकर बड़ी शहरों के मंडियों में बेच सकते हैं। इससे आपको खेती के साथ-साथ बिजनेस करने का मौका मिलता है और अधिक आमदनी भी कमा सकते हैं। कभी-कभी आप सब्जियों को कोल्ड स्टोर में रखकर दोगुने दामों में भी बेच सकते हैं। 

आजकल किसान हाइड्रोपोनिक खेती करके भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। हाइड्रोपोनिक खेती में आपको फसल नुकसान होने का डर नहीं रहता है और किसी भी मौसम में हर तरह की सब्जियां उगा सकते हैं। इससे आपको सालभर मुनाफा होता रहेगा। 

10. नाश्ते की दुकान (Breakfast Stall)

आजकल इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग सही समय पर नाश्ता भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप खाना बनाना जानते हैं तो नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं। नाश्ते के बिजनेस को कम पैसा में भी किया जा सकता है। यदि आप नाश्ते की दुकान ऐसे जगह खोलते हैं जहां पर ऑफिस की संख्या ज्यादा हो तो आपको कभी भी ग्राहक की कमी नहीं रहेगी। नाश्ते का स्वाद और सफाई अच्छी हो तो ग्राहक आपको कभी निराश नहीं करेंगे और आप अपने परिवार का अच्छी तरह से जीविकोपार्जन कर सकेंगे। नाश्ते की दुकान से सुबह ऑफिस जाते लोग कोई अच्छा नाश्ता भी मिल जाएगा। और आपकी अच्छी कमाई भी हो जाएगी।

11. पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस (Paper Plate Business)

शादी विवाह या जन्मदिन आजकल ज्यादातर डिस्पोजल प्लेट और ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। पेपर प्लेट को यूज करने के बाद धोने की जरूरत नहीं होती है अतः रेस्ट्रोरेंट, होटल और ढाबों में भी अब पेपर प्लटे का उपयोग होने लगा है। इस बिजनेस में आपको 4-5 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि आपको पेपर-प्लेट बनाने के लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप कम पढ़े-लिखें हैं तो भी पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और महीने में 50 हजार रुपए तक की आमदनी बड़े आराम से कर सकते हैं।

12. माला बनाने का बिजनेस (Necklace Business) 

माला बनाने का बिजनेस महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। यदि घर में कोई महिला बैठी हुई हैं और कुछ पैसे कमाना चाहती है। तो आप तरह-तरह के मोतिया की माले बनाकर बेच सकती है और पैसे कमा सकती हैं। इस बिजनेस की शुरुआत आप एक से ₹ 2000 में भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस बिजनेस के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस भी कर सकती है। 

13. बटन का बिजनेस (Button ka business) 

बटन आजकल प्लास्टिक, स्टील और लकड़ी के भी आने लगे हैं जिससे कपड़ों की शोभा बढ़ जाती है। कम लागत में यह बिजनेस आइडिया कमाल का है। आप चाहे तो 10 से 20 हजार की लागत लगाकर बटन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप सीधे कपड़ा सिलाई करने वाले कंपनियों को माल बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इससे मनपंसद के डिजाइनर बटन मिल जाएंगे और आपको बटन बनाने का ऑर्डर। 

14. थैले बनाने का बिजनेस (Bag Making business)

आजकल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगने के बाद पहले की मांग बाजारों में और भी ज्यादा बढ़ गई है। अगर आपको सिलाई आती है। तो आप चाहे तो जूट के थैले पेपर के थैले बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा कागज की थैले भी बनाकर सीधे ग्राहकों को दे सकते हैं। आपको बता दें, बड़ी मॉल और दुकानों में थैले की बड़ी मांग होती है। यदि आप थोड़ा ज्यादा पैसा इंवेस्टमेंट कर सकते हैं तो इन थैलों पर ग्राहको के नाम और उनकी पसंद के अनुसार प्रिंट भी करके दे सकते हैं, इससे आपकी कमाई बढ़ जाएगी। 

15. टेलरिंग बिजनेस (Tailoring Business)

टेलरिंग बिजनेस बहुत ही पॉपुलर बिजनेस आइडिया (business idea) है। अगर आप महिला हैं तो टेलरिंग बिजनेस आपके लिए और भी फायदेमंद हैं। टेलरिंग बिजनेस के साथ-साथ महिलाओं की जरूरतों की अन्य चीजें जैसे- कॉस्टमेटिक, अंडर वियर्स भी बेच सकती हैं। आप इस बिजनेस को 1 से 2 लाख रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। इस तरह आप घर से ही सिलाई करके महीने में 10 से 20,000 का मुनाफा कमा सकते हैं। 

16. टैटू का बिजनेस (Tattoo Parlour)

आजकल टैटू काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इसको देखकर खुद भी टाइट टैटू बनवाने का शौक रख रहे है। आप चाहे तो टैटू बनाने का बिजनेस शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। टैटू का बिजनेस भी मेंहदी रचाने की बिजनेस की तरह होता है। इसे आप बड़े शहरों, क्रिकेट स्टेडियम जैसे जगहों पर कर सकते हैं जहां युवाओं का आना-जाना अधिक रहता है। इस बिजनेस की शुरुआत आप 1 से लाख रुपए से भी कम में कर सकते हैं। 

17. हस्तनिर्मित चॉकलेट का बिजनेस (chocolate making)

आइसक्रीम, केक की तरह यह बिजनेस आइडिया काफी ट्रेंडिंग है। चॉकलेट का नाम सुनने की देर है बाकी आपके मुंह में पानी आने की देर नहीं लगेगी। चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है, खासतौर पर बच्चों को। अगर आप घर पर चॉकलेट बनाकर बेचते हैं तो भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

18. फोटोग्राफी बिजनेस (Photography)

प्री- वेडिंग से लेकर शादी तक में फोटोग्राफरों की मांग हमेशा बनी रहती है। यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आप एक कैमरा खरीदकर अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। आपको बता दें, फिल्म स्टूडियो से लेकर न्यूज चैनलों में फोटोग्राफर्स की मांग सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा आप फ्रीलांस फोटोग्राफर का भी काम कर सकते हैं।  

19. मोमोज बनाने का बिजनेस (Momos Business)

पिछले कुछ सालों में हमारे भारत में भी मोमोज को काफी पसंद किया जा रहा है। मार्केट में तरह-तरह के बाजार में उपलब्ध है जैसे- ग्रेवी मोमोज, तंदूरी मोमोज आदि। यह बिजनेस भी फास्ट फूड बिजनेस में आता है। अगर आप मोमो बनाना जानते हैं और रोजगार की तलाश में तो मोमोज का बिजनेस (Momos Business) शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

20. डेयरी बिजनेस (dairy business)

गांव में किसानों का व्यवसाय केवल खेती तक सीमित नहीं है वे डेयरी बिजनेस से भी अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। आपको बता दें, आज कई किसान डेयरी बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आपको बता दें, डेयरी बिजनेस के साथ-साथ खेती करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको अलग से पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चारा भी आपको अपने खेत से ही मिल जाएगा और डेयरी से दूध बेचकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं। इसलिए डेयरी बिजनेस (dairy business) कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है। इसके अलावा दूध से बनी चीजें जैसे- दही, पनीर और घी निकालकर उससे अधिक पैसे कमा सकते हैं। 

ये तो थी, जीवोकोपार्जन से जुड़े 20 छोटे बिजनेस आइडिया (20 small business ideas) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें। दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

डिस्क हैरो की कीमत और विशेषताएं, यहां जानें लाल केले की खेती से होगी बंपर कमाई, यहां जानें तरीका ये हैं ऑफिस गार्डनिंग के खास पौधे, जो शुद्ध वातावरण के साथ मन को देते हैं शांति