दुधारू पशु खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

Animal husbandry tips

पशु का दूध 2-3 बार अपने हाथ से निकालें।

पशु का अयन आगे नाभि तक और पीछे तक फैला हो।

अयन एक तरफ से देखने पर चंद्रमा की तरह गोलाई में हो।

थन पर किसी तरह का जख्म या चोट न हो।

दूध निकालने के बाद अयन सिकुड़ जाए।

टांगें मजबूत और रीढ़ की हड्डी सीधी हो।

नए पशु का शरीर सुंदर, सुडौल, चुस्त, चमकदार होता है।

चमक पैदा करने का काला तेल पशु पर तो नहीं लगा है।

गांठ सूजन आदि होने पर थनैला हो सकता है, इसे जरूर देख लें।

ये वेबस्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

धन्यवाद