कम खर्च में भेड़ पालन से लें लाभ, यहां जानें फायदे

किसानों के लिए भेड़ पालन एक अच्छा व्यवसाय है। भेड़ को कम देखभाल और कम प्रबंधन की आवश्यकता होती है।

इसे बेरोजगार, कम पढ़े लिखे लोग भी आसानी से पाल सकते हैं। इस व्यवसाय में अन्य पशुओं की तुलना में लागत कम होती है।

भेड़ की गोबर फसल के लिए उच्च गुणवत्ता की खाद होती है। इससे पूरे वर्ष दूध, ऊन, मांस, खाद प्राप्त होता है।

महिलाएं और बच्चे भी भेड़ पालन कर सकते हैं। भेड़ों को कहीं भी चराकर और पानी देकर रख सकते हैं।

व्यवसायिक तौर पर इसे पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों से आसानी से लोन भी मिलता है।

इसके आहार का खर्च भी कम आता है। भेड़ घास, खरपतवार, पौधे, पत्ते आदि खाकर जीवित रह सकती है।

एक मादा भेड़ एक बार में एक से दो बच्चों को जन्म देती है। भेड़ की ऊन से कंबल जैसे गर्म कपड़े बनता है।

वेबस्टोरी को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

पशुपालन से संबंधित अन्य पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें