Thick Brush Stroke

नींबू कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है। इसका उपयोग अचार, नींबू पानी और शिकंजी के रूप में किया जाता है।

तो आइए, आज जानते हैं, नींबू की सफल खेती कैसे करें?

नींबू की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है लेकिन बलुई दोमट मिट्टी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है।

Medium Brush Stroke

मिट्टी

नींबू की बागवानी के लिए गर्म और नम जलवायु की ज़रूरत होती है। इसके लिए 20 से 30 सेंटीग्रेड औसत तापमान उपयुक्त होता है।

Medium Brush Stroke

जलवायु

Medium Brush Stroke

नींबू के पौधे लगाने का सही समय जुलाई से अगस्त होता है। जबकि नर्सरी (Nursery) की तैयारी इससे पहले ही कर लेना अच्छा होता है।

खेती का समय

1. नींबू की बागवानी से पहले गर्मी के दिनों में खेत की गहरी जुताई करें। 2. पौधा लगाते समय गोबर की कंपोस्ट खाद का उपयोग करें। 3. प्रमाणित नर्सरी से ही पौधा लें, जहां रोग रहित पौधा मिलता हो।

Medium Brush Stroke

खेत की तैयारी

Medium Brush Stroke

बारामासी कागजी नींबू मीठा नींबू

नींबू की उन्नत किस्में

Medium Brush Stroke

पानी की कमी होने पर 10 दिनों के अंतराल में सिंचाई करते रहें।

सिंचाई

नींबू की फसल में लगने वाले रोगों में कैंकर, आर्द्र गलन रोग, नींबू का तेला और धीमा उखरा रोग प्रमुख हैं। किसी भी प्रकार के रोग लगने पर बागवानी विशेषज्ञ से सलाह लें।

Medium Brush Stroke

रोग और इलाज

Medium Brush Stroke

नींबूं की कीमत 50 से ₹100 प्रति किलो होती है, लेकिन कभी-कभी 300 से ₹400 प्रति किलो तक हो जाती है। एक एकड़ में नींबू की खेती से सालाना 6 से 7 लाखों रुपए तक की कमाई की जा सकती है।

उपज और कमाई

ऐसी ही उन्नत खेती की जानकारी के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।