नींबू की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है लेकिन बलुई दोमट मिट्टी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है।
मिट्टी
नींबू की बागवानी के लिए गर्म और नम जलवायु की ज़रूरत होती है। इसके लिए 20 से 30 सेंटीग्रेड औसत तापमान उपयुक्त होता है।
जलवायु
नींबू के पौधे लगाने का सही समय जुलाई से अगस्त होता है। जबकि नर्सरी (Nursery) की तैयारी इससे पहले ही कर लेना अच्छा होता है।
खेती का समय
1. नींबू की बागवानी से पहले गर्मी के दिनों में खेत की गहरी जुताई करें। 2. पौधा लगाते समय गोबर की कंपोस्ट खाद का उपयोग करें। 3. प्रमाणित नर्सरी से ही पौधा लें, जहां रोग रहित पौधा मिलता हो।
खेत की तैयारी
नींबू की उन्नत किस्में
पानी की कमी होने पर 10 दिनों के अंतराल में सिंचाई करते रहें।
सिंचाई
नींबू की फसल में लगने वाले रोगों में कैंकर, आर्द्र गलन रोग, नींबू का तेला और धीमा उखरा रोग प्रमुख हैं। किसी भी प्रकार के रोग लगने पर बागवानी विशेषज्ञ से सलाह लें।
रोग और इलाज
नींबूं की कीमत 50 से ₹100 प्रति किलो होती है, लेकिन कभी-कभी 300 से ₹400 प्रति किलो तक हो जाती है। एक एकड़ में नींबू की खेती से सालाना 6 से 7 लाखों रुपए तक की कमाई की जा सकती है।
उपज और कमाई
ऐसी ही उन्नत खेती की जानकारी के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।