सूखे पत्तों को लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन इन पत्तों से जैविक खाद बनाकर उसका इस्तेमाल किचन गार्डनिंग में कर सकते हैं।
आपको बता दें, पौधों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए आजकल जैविक खाद का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे में हम बिना किसी खर्च के पेड़ से गिरे हुए पत्ते से जैविक खाद बना सकते हैं।
– पेड़ के सूखे पत्ते – बड़ा साइज का प्लास्टिक बैग – गाय का गोबर – नमक और यूज की हुई चाय पत्ती – फल और सब्जियों के छिलके
इसके लिए किसी भी पेड़ के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्तों को इकट्ठा करके उसे 4 दिन तक धूप में अच्छी तरह सुखा लें।
इसके बाद सूखे पत्तों में गाय का गोबर डालकर अच्छी तरह से मिला दें। फल और सब्जियों के छिलके चाय की पत्ती और नमक मिलाकर बैग में भर दें।
इसके बाद बैग को बांधकर किसी ठंडे स्थान पर रख दें। 20 से 25 दिनों के बाद यह खाद तैयार हो जाएगी।
अब इस खाद का इस्तेमाल किचन गार्डेन में कर सकते हैं।