फूलों और सब्जियों से घर पर ऐसे बनाएं रंग और गुलाल

यहां जानें आसान तरीका

होली आगामी 8 मार्च को मनाई जाएगी। होली की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है।

होली में रंग और गुलाल का खूब उपयोग होता है।

ऐसे में अगर आप चाहें तो हर्बल तरीके से घर पर ही रंग, गुलाल तैयार कर सकते हैं।

इन्हें अपने उपयोग के साथ-साथ व्यवसायिक तौर पर बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

पीला रंग

पीले रंग का सूखा गुलाल बनाने के लिए 1:2 के अनुपात में बेसन में हल्दी पाउडर मिलाकर तैयार कर सकते हैं। पीले रंग के फूल, जैसे गेंदा या पीले गुलदाउदी को कूटें और उसे पानी में मिलाकर छान लें। पीला रंग बनकर तैयार हो जाएगा।

पर्पल रंग

पर्पल रंग बनाने के लिए बाजार से काली गाजर खरीद लें। इसके बाद 4-5 काली गाजर को कद्दूकस करें। फिर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। इसके बाद उसमें 250 ग्राम मक्के का आटा डालकर हाथ से अच्छी तरह मिला लें। इसमें खुशबू के लिए गुलाब जल मिला लें और इसे सुखा लें।

लाल रंग

लाल रंग बनाने के लिए सूखे गुड़हल या चीनी गुलाब के फूल लें। अब इन्हें बारीक पीसकर पाउडर बना लें। इस मिश्रण में बराबर मात्रा में चावल का आटा जरूर मिलाएं। इसके अलावा अनार के छिलकों को उबाल कर भी लाल रंग बनाया जा सकता है।

मैजेंटा रंग

चुकंदर से मैजेंटा रंग तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए कटे हुए चुकंदर को पानी में भिगोएं और उसे रात भर रखें। यदि गुलाबी रंग को गहरा करना चाहते हैं, तो उसे थोड़ा उबाल लें।

हरा रंग

मेंहदी या मेहंदी पाउडर से हरे रंग की गुलाल बना सकते हैं। गीला हरा रंग बनाने के लिए कोई भी हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक या नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी पत्तियों को पीसकर पानी में मिला लें और उसके बाद पानी को छान लें।

हमारा वेबस्टोरी पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

ऐसे ही वेबस्टोरी और ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।