गर्मी का मौसम मछली पालकों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहता है। इन दिनों अधिक गर्मी और पानी की समस्या होने से मछली पालन में विशेष ध्यान की जरूरत पड़ती है।
मछली, तालाब, पिंजरे, टैंक आदि की सफाई करें। मछली तालाब आदि में पानी प्रचुर मात्रा में रखें।
पानी काला, रंग हरा गहरा होने पर आहार न दें। पानी की सफाई के लिए चूना समय पर डालें।
तालाब में जाल, नया पानी चलाना बहुत फायदेमंद है। जाल से ऑक्सीजन, उत्पादन अच्छा मिलता है।
आहार में सरसों की खल शामिल करें। बरसीम का गट्ठर बनाकर तालाब में डाल सकते हैं।
चूना, नमक संक्रमण आदि से बचाव करता है। मछली की बढ़वार के लिए ग्रोथ प्रमोटर प्रयोग करें।