नैनो डीएपी क्या है? यहां जानें, एक बोतल की कीमत

कृषि मंत्रालय ने आगामी खरीफ सीज़न के लिए इफको के नैनो-डायमोनियम फॉस्फेट (नैनो-डीएपी) के व्यावसायिक रिलीज को मंजूरी दे दी है।

इस फैसले के बाद न सिर्फ डीएपी फर्टिलाइजर किसानों को कम कीमत में उपलब्ध होगा, बल्कि इससे पैदावार भी बढ़ेगी।

साथ ही किसानों को इसके लिए दाम भी कम चुकाने होंगे। अभी डीएपी की एक 50 किलो की बोरी का दाम 4000 रुपए है।

जिसे सरकारी सब्सिडी के बाद 1,350 रुपए में उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन अब 50 किलो की बोरी के बराबर काम नैनो डीएपी की 500 ml की बोतल करेगी, जिसकी कीमत मात्र 600 रुपए होगी।

इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें भरी भरकम बोरी नहीं उठानी होगी, सिर्फ एक बोतल से ही काम हो जाएगा।

बता दें, अभी इसके लिए सरकार की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इसके साथ ही कई देशों को नैनो यूरिया के सैंपल भी भेजे गए हैं, जिसमें से ब्राजील ने इफको नैनो यूरिया लिक्विड फर्टिलाइजर को मंजूरी दे दी है।

ये वेबस्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

धन्यवाद