पशुओं का दूध बढ़ाने का कारगर उपाय

यहां जानें

लोबिया घास

इस घास को खिलाने से गाय-भैस का दूध बढ़ जाता है। लोबिया घास में औषधीय गुण पाए जाते हैं,जो दूध की मात्रा में बढ़ाने में मदद करती है।

बरसीम की खेती कैसे करें? यहां क्लिक कर जानें

अन्य घास के मुकाबले लोबिया घास पाचक होती है। इसमें प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा में होता है।

नेपियर घास की खेती कैसे करें, यहां क्लिक कर जानें

घरेलू औषधि

इसे बनाने के लिए 250 ग्राम गेहूं का दलिया, 100 ग्राम गुड़ सर्बत (आवटी), 50 ग्राम मैथी, एक कच्चा नारियल, 25-25 ग्राम जीरा और अजवाईन लें।

गाय-भैंस के दूध में फैट कैसे बढ़ाएं?  यहां क्लिक कर जानें

अब सबसे पहले दलिया, मैथी और गुड़ को पका लें। फिर उसमें नारियल को पीसकर डालें। यह सरसों के तेल और आटे से बनाएं।

पशुओं को लू से बचाव के उपाय और लक्षण, यहां क्लिक कर जानें

अब जब ये ठंडा हो जाए तो इसे पशु को खिलाएं। इसे 2 महीने तक केवल सुबह खाली पेट ही खिलाएं। 25-25 ग्राम अजवाईन और जीरा गाय के ब्याने के बाद केवल 3 दिन ही दें।

जर्सी गाय की कीमत, पहचान और विशेषताएं, यहां क्लिक कर जानें

घरेलू दवा

200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लें। दोनों को अच्छी तरह मिलाकर शाम को चारा और पानी के बाद खिलाएं।

ज्यादा दूध देने वाली देसी गाय की 5 नस्लें, यहां क्लिक कर जानें

इसका ध्यान रखें कि दवा खिलाने के बाद पशु पानी ना पिए। यह दवा पशु को 7-8 दिनों तक ही खिलाएं। पशु को हरा चारा और बिनौला आदि की खुराक देते रहें।

पशुओं का दूध बढ़ाने के 5 आसान उपाय, यहां क्लिक कर जानें

पशुपालन से जुड़ी ऐसे ही उन्नत जानकारी के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

वेबस्टोरी पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद