दूध बढ़ाने के लिए पशु को दें दलिया

यहां जानें, बनाने की विधि

पशुपालन बिजनेस पशुओं के दूध देने की क्षमता पर निर्भर करती है।

कभी-कभी दुधारू पशु होने पर भी पशु की दूध नहीं उतरती है। ऐसे में पशुपालक दूध बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं।

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस वेबस्टोरी में पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए दलिया कैसे तैयार करें, जानते हैं।

दलिया बनाने की सामाग्री

गेहूं, मक्का, जौ का दलिया - 3 किलोग्राम तारामीरा - 50 ग्राम गुड़/शक्कर - 250 ग्राम सरसों का तेल -100 ग्राम मीठा सोडा बिनौले खल, सरसों की खल आदि।

बनाने की विधि

सभी सामाग्री को मिश्रित करके अच्छी तरह से पका लें उसके बाद अन्य पदार्थ मिला लें।

पशु को दलिया खिलाने की विधि

दूध देने वाले पशु को शाम को चारा, दाना देने के बाद पशु को दलिया दें। अगले ब्यांत में अच्छा दूध लेने के लिए पशु को गर्भकाल में भी दें। दस्त न हो तो मीठा सोडा 3-4 दिन में 2-3 चम्मच दें।

खेती-किसानी और पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

ये वेबस्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

धन्यवाद