पशुओं के दूध में Fat और SNF बढ़ाने का तरीका
दूध की क्वालिटी में फैट और एसएनफ की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Fat, SNF पशु के जीन पर भी निर्भर करता है।
इसके लिए एसएनएफ मिल्क बूस्टर कैटल सप्लीमेंट भी दे सकते हैं।
संतुलित आहार में हरा चारा, सूखा चारा उचित मात्रा में दें।
फैट के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले दाने और खल दें।
देसी उपाय के लिए सामाग्री
50-70 ग्राम टाटा नमक
150-200 ग्राम सरसों का तेल
100 ग्राम गुड़
70-100 ग्राम कैल्शियम
सभी को मिलाकर दुधारू पशु को दें।
पशु का दूध कुछ ही दिनों में बढ़ेगा और पशु की कमजोरी दूर होगी।
ये वेबस्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
क्लिक करें