मटका विधि से करें बीज उपचार, पैदावार में होगी 30% तक वृद्धि

यहां जानें तरीका

फसल उगाने और अच्छी पैदावार के लिए सबसे पहले बीज उपचार करना जरूरी होता है।

किसान बुआई से पहले बीज उपचार करते हैं, लेकिन कभी-कभी जानकारी के अभाव में बीज उपचार सही ढंग से नहीं हो पाता है जिसका सीधा असर पैदावार पर पड़ता है।

तो आइए, आज जानें, मटके में बीज उपचार की अनोखी विधि

सबसे पहले एक मटका लें, उसमें एक किलोग्राम बीज डाल दें

फिर उसमें 2.5 थीरम या 2.5 ग्राम कार्बेंडाजिम या 5 ग्राम ट्राइकोडरमा प्रति किलो बीज की दर से लें, तीनों में से किसी एक का इस्तेमाल बीज उपचार के करें।

रसायन डालने के बाद मटके को किसी कपड़े से बांध दें। 6 मिनट तक मटके को हिलाएं।

पहले 3 मिनट में मटके को घड़ी की सुई की दिशा की तरफ और बाद के 3 मिनट में घड़ी की सुई की विपरीत दिशा की तरफ घुमाएं।

अब मटके से बीज को पलट दें और बुवाई करें। आपको बता दें, मटका विधि से बीज उपचारित करने की प्रक्रिया बुवाई से ठीक 1 दिन पहले करना चाहिए।

इस विधि से बीज उपचार करने पर 20 से 25 फ़ीसदी तक उपज में वृद्धि होती है।

ऐसे ही खेती की उन्नत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।