प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसल का बीमा किया जाता है। बीमा कंपनी किसान को कवरेज का पैसा देती है। आप वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके तहत सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों पर सरकार 70 से 90 प्रतिशत तक अनुदान देती है। आप वेबसाइट https://pmksy.gov.in/ पर जाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
किसानों को खेत की मिट्टी जांच करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड में मिट्टी की कमियां, मिट्टी की आवश्यकता, सही मात्रा में खाद-उर्वरक, कौन सी फसल लगाएं आदि जानकारियां मौजूद होती हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लिए https://www.soilhealth.dac.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत किसानों, पशुपालकों, मछली पालकों, बकरी-भेड़ पालकों को मात्र 4% ब्याज पर ऋण दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
इस योजना के तहत सोलर पंप खरीदने के लिए किसानों को 60% अनुदान दिया जाता है। 30% भुगतान के लिए किसानों को लोन की सुविधा दी जाती है। बाकी का 10% किसान को खुद वहन करना होता है।
इस योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है। लाभार्थी को हर महीने 55 से 200 रुपए का अंशदान जमा करना होता है। किसान की उम्र 60 साल होने पर 3,000 रुपए महीने या 36,000 रुपए सालाना पेंशन दी जाती है। आप https://maandhan.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
इस योजना में छोटे और सीमांत किसानों को दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में 6,000 रुपए सालाना आर्थिक मदद के रूप में दिए जाते है। आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना
किसान घर बैठे फसल की बोली लगाकर देश के किसी भी कोने में अपनी उपज को बेच सकते हैं। ई-नाम एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल है, जिस पर किसान को अपनी पंजीकरण और फसल की जानकारी देनी होती है। आप https://enam.gov.in/web/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठन योजना (FPO)
इस योजना के तहत कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक समूह बनाना होता है। इस योजना के तहत सरकार एग्री बिजनेस चलाने और किसानों को कृषि कार्यों के लिए बाज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनरी खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन
इस योजना के तहत फल, फूल,सब्जी, जड़ी-बूटी समेत अन्य बागवानी फसलों के लिए 50% से 75% तक अनुदान दिया जाता है। आप अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।